Delhi Stampede Time Line: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी रात को इतनी अधिक संख्या में भीड़ जुट गई जिसे वहां के प्रशासन से कंट्रोल नही हुआ. भीड़ में मौजूद लोग भगदड़ हादसे का शिकार हो गए।
Delhi Railway Station Stamped : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात (15 फरवरी) को अचानक मची भगदड़ के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. रेलवे स्टेशन और फुट ओवर ब्रिज पर क्षमता से अधिक लोग की भीड़ हो गयी जिस वजह से कई लोगों को घुटन की शिकायत होने लगी. लोग बेहोश होने लगे और एक दुसरे पर गिरने लगें।
ऐसा बताया जा रहा है कि प्रयागराज (महाकुम्भ) जाने वाली ट्रेन के आने की जानकारी मिलने पर लोग उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ने लगे और पुल पर अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए भगदड़ और प्रयागराज में मची भगदड़ से लोग उबर नहीं पाए थे कि एक और हादसा हो गया जिससे हर कोई दुखी है. आइए जानते हैं कब और किस तरह से हुआ हादसा।
Delhi Stampede हादसे की टाइमलाइन
- रात 8:00 बजे – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भीड़ बनने लगी.
- रात 8:30 बजे- प्लेटफ़ॉर्म नंबर 14 और प्लेटफ़ॉर्म नंबर 15 पर भगदड़ जैसी स्थितियां बन हो गईं, और भगदड़ सी मच गयी.
- 8:45 से 9:15 बजे के बीच बहुत से लोग भगदड़ के शिकार बन गए.
- 9:30 बजे- यह पता चला कि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाना है .
- 9:55 बजे – दमकल विभाग को रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने की जानकारी गया.
- 10:15 बजे- हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. GRP और दिल्ली पुलिस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया.
- 11 बजे: रात 11 बजे अस्पताल में मौतों का आंकड़ा सामने आने लगा.
- 11:55 बजे – LG विनय कुमार सक्सेना ने सोशल मीडिया पर घटना की पुष्टि करता हुआ ट्वीट किया और शोक जाहिर किया.
Delhi Stampede पर लाइव कवरेज : रात 1:50 – मौके पर कुछ न्यूज़ चैनल ने भगदड़ में 18 लोगों की मौत की दुखद खबर बताई गयी. इससे पहले सरकारी स्तर पर भी कहीं ये आंकड़े नहीं बताये गए थे. रविवार सुबह तक मृतकों की पहचान हुई. मृतकों में 9 बिहार, 8 दिल्ली और 1 हरियाणा का निवासी बताये गए है. मृतकों में कई बच्चे और कई महिलाएं भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची इतनी भयानक भगदड़?