उम्र से पहले बालों के सफेद होना कई बार कुछ बीमारियां होती हैं. जैसे : “ऑटोइम्यून डिजीज (Autoimmune Disease)” और “एलोपेसिया एरीटा (Alopecia Areata)” इन दो मेडिकल परिस्थियों में इंसानों के बाल किसी भी उम्र में सफेद होने लगते हैं.
इंसान की शारीरिक सुंदरता में बालों का योगदान बहुत ही अहम भूमिका निभाती है. अगर आपके बाल घने व काले हैं तो आपको समाज में शारीरिक रूप से ज्यादा सुंदर और आकर्षक माना जायेगा. हालांकि, बाल जीवन भर काले नहीं रहते. एक उम्र के बाद बाल सफेद हो जाते हैं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर शरीर में वो कौन सा हिस्सा होता है, जहां के बाल सबसे पहले सफेद होने लगते हैं. चलिए आपको इसके बारे में आज हम को विस्तार से बताते हैं. इसके साथ ही आपको ये बताते हैं कि जन्म से काले रहे बाल अचानक से सफेद क्यों और कैसे होने लगते हैं।
शरीर में सबसे पहले कहां के बाल सफेद होते हैं?
शरीर में अधिकतर समय सबसे पहले सिर(Head) के बाल सफेद होते हैं. हालांकि, सिर में भी एक ऐसी खास जगह होती है जहां के बाल सिर के बाकी के हिस्से के मुकाबले सबसे पहले सफेद होते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कानों के ऊपरी हिस्से में, सिर के इस हिस्से में मौजूद बाल सिर के अन्य हिस्सों में मौजूद बालों के मुकाबले जल्दी सफेद होते हैं. इसके पीछे के कारण ये बताया जाता है, वो ये है कि यहां के बालों की उम्र बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है. इसके अलावा हेयरलाइन पर मौजूद बाल भी अन्य बालों के मुकाबले अधिक तेजी से सफेद होते हैं।
बाल अचानक से सफेद कैसे होते हैं?
जिस तरह से हर चीज धीरे-धीरे समाप्ति की ओर जाती है, बालों के साथ भी कुछ ऐसा ही है. एक नियत उम्र के बाद बाल झड़ने भी लगते हैं और कभी कभी सफेद भी होने लगते हैं. दरअसल, बाल जिन रोम छिद्रों (Pores) से बाहर निकलते हैं वहां एक रंगद्रव्य कोशिका (Pigment cell) होती है, जो बालों को रंग प्रदान करती है. विज्ञान की भाषा में इसे मेलानोसाइट्स (Melanocytes) कहा जाता है. इसी में मेलेनिन(Melanin) का उत्पादन होता है, जो बालों के काले, भूरे और सुनहरे रंग के लिए जिम्मेदार होता है. इंसानों में 30 वर्ष की उम्र पार करने के बाद मेलेनिन बनना धीरे-धीरे कम हो जाता है और 40 वर्ष की उम्र पार करते-करते इसका उत्पादन बहुत कम हो जाता है. इसी कारण से 30 से 40 साल के बीच हमारे बाल तेजी से सफेद होते हैं और 40 साल के बाद एक समय ऐसा भी आता है जब हमारे सिर के अधिकतर बाल सफेद हो जाते हैं।
हमारे बालों के सफेद होने के कुछ अन्य कारण
हालांकि, कई बार उम्र से पहले भी कुछ इंसानों के बाल सफेद हो जाते हैं. इसके पीछे कई सारे गंभीर कारण हो सकते हैं. जैसे: ऑटोइम्यून डिजीज (Autoimmune Disease) और एलोपेसिया एरीटा (Alopecia Areata) इन दो मेडिकल परिस्थियों में इंसानों के बाल किसी भी उम्र में सफेद व झड़ने लगते हैं. आपने अक्सर कुछ बच्चों में भी बाल सफेद देखे होंगे, इसके पीछे भी ये दो मेडिकल कंडीशन कई बार कारण बनती हैं. इसके अलावा स्ट्रेस (Stress), गलत खानपान (Wrong Eating Habits) और सही लाइफस्टाइल का ना होना भी उम्र से पहले बालों के सफेद होने की वजह बन सकती है।