NEWS

Nana Patekar Bollywood : एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता बोले नाना पाटेकर , माना गुस्से में उठ जाता है मेरा हाथ।

Nana Patekar Bollywood : नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर मैं एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता।

Nana Patekar Bollywood : नाना पाटेकर ने बताया कि उनका गुस्सा काफी खराब है लेकिन अक्सर वह कभी भी फालतू की चीजों पर नहीं भड़कते हैं वह गुस्सा तब करते हैं जब किसी अपना काम सही से करते नहीं देखते हैं नाना पाटेकर बोले कि अगर वह इतने वैलेन्ट है कि अगर एक्टर ना होते तो अंडरवर्ल्ड में होते।

नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग के अलावा गुस्से के लिए भी काफी मशहूर है हाल ही में एक इंसीडेंट सामने आया था जब एक्टर ने एक फैन को सरेआम चांटा मार दिया था हालांकि इसके बाद नाना पाटेकर ने कहा था कि वह गलत थे ऐसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था लेकिन नाना का इस तरह से गुस्सा जाहिर करना नई बात नहीं है इस पर खुद नाना ने चुपी तोड़ी और बताया कि वह कितने वायलेंट है एक्टर ने कहा कि उनका गुस्सा इस कदर हाई होता है कि अगर वह एक्टर ना होते तो अंडरवर्ल्ड में जरूर होते।

नाना पाटेकर को खूब आता है गुस्सा।

नाना पाटेकर ने बताया कि उनका गुस्सा काफी खराब है लेकिन अक्सर वह फालतू की चीजों पर भड़कते नहीं है वह गुस्सा तब करते हैं जब कोई अपना काम सही से नहीं करता है तब सिद्धार्थ कानन से बातचीत में उन्होंने इस पर खुलकर राय दी नाना पाटेकर बोले गुस्सा आता है ना यार. अभी इसका मेरा रिश्ता है फिल्म का कभी फिल्म के लिए तुझे प्यार नहीं तो मैं आपको जानना भी नहीं चाहता तुझे 100 परसेंट वहां होना चाहिए तेरा 100 परसेंट वहां होगा तब फिल्म का अच्छा होगा ना तू पूरा का पूरा और उधर होना चाहिए तुझे नाम चाहिए हर कोई फोटो खींचे है सब फोकट में तो मिलेगा नहीं वह एक्सीडेंट है तो एक्सीडेंट है एक फिल्म के लिए ही रहेगा दूसरी बार कोई नहीं आएगा तेरे पास।

गलत लगेगा तो सुनाऊंगा।

नाना पाटेकर ने आगे कहा मैं तो किसी को भी सुना दूंगा चाहे वह माझा हुआ कोई कलाकार क्यों ना हो अगर मैं गलत हूं तो उसको भी कहने का पूरा अधिकार है जूनियर हो तो उम्र से जूनियर है जूनियर आर्टिस्ट भी रोल के हिसाब से जूनियर है लेकिन आर्टिस्ट है उनकी भी उतनी ही इज्जत करो हालत की वजह से वह जूनियर है हम भी तो कभी इस भीड़ का हिस्सा थे एक इंसान जो 50 साल से इस इंडस्ट्री में है उसे इंसान में हम थोड़ा तो कुछ होगा ना जो इतने साल बिताए हैं. 50 साल हमको इंडस्ट्री वाले बर्दाश्त करते रहे हैं।

एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता।

नाना ने आगे बताया कि जब वह इंडस्ट्री में आए थे लोग डरते थे मैं बहुत वायलेंट किस्म का हूं मैं सुनता नहीं बहुत कम बोलता मैं तब तो बहुत वायलेंट था अब नहीं हूं लेकिन आज भी कोई बात अगर बहुत हद पार कर चली जाए तो हाथ उठ जाता है लेकिन मैं तब बहुत गुस्सैल था मतलब अगर मैं एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता मैं मजाक नहीं कर रहा हंसने की बात नहीं है सच है यह कैमरा जो मिला तो मैं एक्टर बन गया भड़ास निकालने का यह जरिया है लोगों के पास कौन सा जरिया है वह कैसे भड़ास निकाल लेंगे इसलिए कभी दंगल हो जाए तो सीधा सा गरीब आदमी भी एक पत्थर उठाकर मार देता है।

कई एक्टर्स को मारा थप्पड़।

नाना पाटेकर बातों बातों में यह भी बता दिया कि वह बहुत से एक्टर को थप्पड़ मार चुके हैं वह बोले मैंने बहुत से लोगों को मारा है यार ही नहीं झगड़े होते थे इसलिए नहीं कि वह मुझसे बेहतर कर रहे हैं इसलिए वो बेहतर कर नहीं रहा।

इसे भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection : अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस:सातवें दिन इन रिकॉर्ड्स की उड़ाई धज्जियां अब इन पांच पर नजर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *