Stock Market Updates : डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के साथ ही अमेरिकी शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी आई और इस बीच एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का शेयर तूफानी तेजी से भागता हुआ 15% तक उछल गया।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप फिर से प्रेसिडेंट चुने जा चुके हैं उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को हराया डोनाल्ड ट्रंप की जीत से अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक दिखी तो भारतीय शेयर बाजार भी खूब उछाला इस बीच दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क पर भी पैसों की बारिश हुई और उन्होंने मा 24 घंटे में ही 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा छाप डाले.दरअसल US मार्केट में तेजी के बीच उनकी कंपनी टेस्ला का शेयर 15 फ़ीसदी तक फैल गया।
डोनाल्ड ट्रंप जीते तो अमेरिकी बाजार में बाहर।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की तो अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला Dow Jones में 1508 अंक या 3.97 फीसदी की तेजी आई और ये 43729 के लेवल पर पहुंच गया तो वहीं S&P500 भी ताबड़तोड़ रफ्तार के साथ भागते हुए 2.57 फ़ीसदी उछल गया यही नहीं Nasdaq मैं भी करीब 3 फीसदी की बड़त देखने को मिली अमेरिकी बाजार में आए इस उछाल के चलते तमाम कंपनियों के शेर रिकॉर्ड तेजी के साथ आगे और एलन मस्क से लेकर जैफ बेजॉस तक की नेटवर्क में जोरदार उछाल देखने को मिला।
झटके में इतनी बड़ी मस्क की दौलत।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत से अमेरिकी बाजार में आई इस तेजी से सबसे ज्यादा फायदा दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को हुआ और उनकी नेटवर्क में तगड़ा उछाल देखने को मिला रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की नेटवर्क 26.5 अरब डॉलर या करीब 223265 करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई संपत्ति में इस बढ़ोतरी के बाद एलन मस्क की नेटवर्क 290 अरब डालर हो गई।
Tesla Stock में तेजी का असर।
एलन मस्क की संपत्ति में इस उछाल के पीछे उनकी इलेक्ट्रिक कर बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेरों में आई जोरदार तेजी है दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की खबर से टेस्ला शेयर करी 15 फ़ीसदी तक उछल गया टेस्ला का शेर 284.67 के लेवल पर ओपन हुआ था और यह करीब 289.59 डॉलर के लेवल तक उछल मार्केट की क्लोजिंग पर एलन मस्क का ये स्टॉक 14.75 फ़ीसदी की जबरदस्त बढ़त लेकर 288.53 पर क्लोज हुआ।
भारतीय बाजार ने भी किया ट्रंप को सलाम।
अमेरिकी बाजार ही नहीं बल्कि भारतीय शेयर बाजार ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने पर ट्रंप को सलाम किया और सेंसेक्स निफ्टी तूफानी तेजी के साथ क्लोज हुई दिनभर ग्रीन जोन में कारोबार करने के बाद बीएससी का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 901.50 अंक की बढ़त लेकर 80378.13 के लेवल पर क्लोज हुआ तो निफ्टी 273.05 अंक चढ़कर 24835 के स्तर पर बंद हुआ।
अब देखना है आज कहा से कहा तक इंडियन शेयर मार्केट कहा तक जाता है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की आज भी मार्केट अच्छा करेगा और पूरा दिन ग्रीन रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates : डोनाल्ड ट्रंप आए: हरियाली लाए :शेयर बाजार में तूफानी तेजी,टेक्नोलॉजी स्टॉक को लगे पंख।