WTC Final Latest Scenario : साउथ अफ्रीकन बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में पारी और 273 रनों से शानदार जीत हासिल की इस जीत के साथ ही उसने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया साउथ अफ्रीका की जीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया है जो वर्तमान में टॉप दो स्थानों पर काबिज है।
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में पारी और 273 रनों से जीत हासिल की इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने मेजबान बांग्लादेश का दो टेस्ट मैच ऑन की सीरीज में सुपर साफ कर दिया है मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 575 बना कर पारी घोषित की इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 159 रन और फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 143 रन बनाए चटगांव टेस्ट में यादगार जीत के बाद साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी फायदा हुआ है।
साउथ अफ्रीका की उम्मीदें परवान चढ़ी।
साउथ अफ्रीका टीम अवार्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को पछाड़कर फिर से चौथे नंबर पहुंच गई है साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत बढ़कर 54.17 हो गया है इस जीत ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की रेस में काफी मजबूती से ला खड़ा कर दिया है साउथ अफ्रीका की इस जीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया है जो वर्तमान में टॉप दो स्थानों पर काबिज है उधर बांग्लादेश टीम इस हार के चलते अब वोल्टेज चैंपियनशिप टेबल में आठवें स्थान पर फिसल गई है।
देखा जाए तो साउथ अफ्रीका टीम को मौजूदा चक्र में चार और मुकाबला खेलने हैं यह चारों मुकाबला उसे अपने घर पर ही खेलने हैं यदि अफ्रीका टीम इन चारों मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो 69.44% अंक हासिल कर लेगी जो उसे अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त होगा तीन मैच जीतने पर भी साउथ अफ्रीका 61.11% अंक के साथ फाइनल के लिए तगड़ी दावेदारी पेश करेगा।
बता दे कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फिलहाल पहले स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे पायदान पर है हालांकि कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी यह कहना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगा क्योंकि पांच टीमें गणितीय रूप से फाइनल की रेस में अभी बनी हुई है केवल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड और बांग्लादेश की फाइनल की रेस से आउट है।
भारतीय टीम अब तक 13 मैचों में आठ जीत और तीन हार और एक ड्रॉ से 98 अंक है भारत को 6 मैच और खेलने हैं और उसके लिए समीकरण साफ है भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीतना होगा फिर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-2 से जरूर हराना होगा यानी उसे 6 में 4 मैच जीतने होंगे.. फिर उसके 64.04% अंक हो जाएंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट सिस्टम।
जीत पर 12 अंक ।
मैच टाई होने पर 6 अंक ।
मैच ड्रॉ होने पर चार अंक ।
टीमों को जीते गए पॉइंट्स परसेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है ।
टॉप 2 टाइम 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेगी ।
स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है।