लोकसभा चुनाव 2024 जागरूकता अभियान
लोकसभा चुनाव 2024 जागरूकता अभियान Election Commission of India (Loksabha Election) : हाल ही में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव समाप्त हुआ है फिर भी चुनाव आयोग लगातार चुनाव को ले कर इस साल जागरूकता अभियान चला रहे है ।
ताकि हमारे देश के नागरिकों को चुनाव के लिए जागरूक किया जाए। क्योंकि चुनाव किसी भी लोकतांत्रिक देश की नीव होती है और इसमें लोगो को बड़ चड कर भाग लेना चाहिए। मतदान करना हर जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी होती है।
लोकसभा चुनाव 2024 अभियान :
लोकसभा चुनाव 2024 में भारत निर्वाचन आयोग ने इस साल पहले से ही अभियान शुरू किया हुआ है ताकि हर व्यक्ति मतदान करे और देश के इस पर्व में हिस्सेदार बने। और अपने आस पास के रहने वाले लोगो को भी मतदान करने किया प्रोत्साहित करे।
भारत निर्वाचन आयोग सलोगन :
इस साल भारत निर्वाचन आयोग ने इस लोकसभा चुनाव के लिए एक सलोगन भी दिया है, और कहा है कि ये सिर्फ चुनाव ही नहीं बल्कि एक पर्व है और आप सब इस पर्व में हिस्सा ले। और देश की तरक्की के लिए जागरूक बने।
भारत निर्वाचन आयोग ने सलोगन दिया है : चुनाव का पर्व , देश का गर्व।
चुनाव आयोग ने इसे कहा चुनाव का पर्व देश का गर्व :
Turning 18 अभियान के तहत चुनाव आयोग की ओर से इस चुनाव ‘चुनाव का पर्व । देश का गर्व’ थीम के साथ देश के लोगो को संदेश दिया जा रहा है। जो युवा मतदात के चुनावी प्रक्रिया की ओर ध्यान और समझे। साथ ही इसमें ये भी कहा जा रहा है की को 18 वर्ष की उम्र पूरी हो गए है वे तुरंत मतदान करने की आवश्यकता पर जोर दे।
सोशल मीडिया पर भी पहल :
भारत निर्वाचन आयोग ने इस साल सोशल मीडिया पर पहल की है क्योंकि जो पहली बार मतदान करने जा रहे है उनके लिए जागरूक पहल की ओर इसारा किया है
चुनाव आयोग ने इस बार फेसबुक , इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे और भी सोशल मीडिया का सहारा ले कर मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , और इसमें बड़े बड़े TV चैनलों पर भी सार्वजनिक प्रसारकों के सहारा से मतदान जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है।