Kolkata Doctor Case Breaking News: कोलकाता रेप मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं. वारदात की रात को आरोपी संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बाइक कोलकाता “पुलिस आयुक्त” के नाम पंजीकृत थी. CBI ने 2 दिन पहले ही आरोपी की बाइक को जब्त किया था.
CBI के अनुसार, आरोपी संजय रॉय की ये बाइक साल 2024 मई महीने में रजिस्टर्ड कराई गई थी. पुलिस के नाम पर पंजीकृत से बाइक से आरोपी ने नशे की हालत में 15 किलोमीटर का सफर तय भी किया था.
— Kolkata Police (@KolkataPolice) August 27, 2024
इस जानकारी के सामने आने के बाद मालूम होता है कि मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय और पुलिस के तार कहीं न कहीं आपस में जुड़े हुए लग रहे हैं और ये सबूत CBI के हाथ लग गए हैं. CBI द्वारा जब्त की गई ये वहीं बाइक है जिसको आरोपी वारदात की रात को नशे की हालत में चला रहा था. आरोपी ने वारदात की रात को इस बाइक से 15 किलोमीटर तक का सफर भी तय किया था.