Sensex Crashed: लगता है लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने बाद शेयर मार्केट का दिल भी बैठ गया है! लोकसभा चुनाव की मत गणना के बीच सेंसेक्स 2000 पॉइंट से लुढ़का। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद शेयर मार्केट में बढ़ी उछाल देखने को मिली थी! सोमवार यानी 3 जून को, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 55 पैसे का बड़ा उछाल देखने को मिला था।
शेयर बाजार खुलते ही 2000 अंक नीचे गिर गया है। बता दे शुरुआत में, शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला था।
धुंआधार रैलियों के प्रचार के बाद अब वोटों की गिनती के दौरान एनडीए को जीत तो मिलती दिख रही है। लेकिन जितने वोटों से सत्ता में आने का दावा किया जा रहा था, वह साबित होते नहीं दिख रहा है!
एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स में सुबह 9.30 बजे तक 22,557, 3.03 % की गिरावट दर्ज़ की गई! इसके साथ ही एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 3 प्रतिशत गिरकर 74,107 पर आ गया।
सोमवार को अंकों में उछाल देखने को मिला था। जिसमे डॉलर के मुकाबले इंडियन रुपए में उछाल देखने को मिला था। रूपये में 55 पैसे की मजबूती देखने को मिली थी। एग्ज़िट पोल को देखते हुए शेयर्स में उछाल देखने को मिला था। लेकिन अब गिरावट देखने को मिल रही है।
Also Read This: Share Market At Its Low 4 साल में एसा पहली बार जब ….. (bh24news.com)