Panchayat Season 3 Screening: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का 28 मई यानी आज से देख सकते है. इस सीरीज के दोनों ही सीजन दर्शकों द्वारा काफी पसंद कीया गया हैं. अब इस सीरीज का तीसरा सीजन भी फैंस को एंटरटेन के लिए अब आ गया है. ‘पंचायत 3’ का प्रीमियर आज रात 12 बजे यानी आधी रात को किया गया. वहीं बीती रात ‘पंचायत’ की टीम के लिए स्क्रीनिंग इवेंट भी रखी गई।
‘पंचायत सीजन 3’ स्क्रीनिंग में ‘मंजू देवी’ का लुक देख फैंस मिला झटका
‘पंचायत सीजन 3’ स्क्रीनिंग में सभी स्टार्स एक-से बढ़कर अपने स्टाइलिश लुक में नजर आए. लेकिन पूरी कास्ट में ‘पंचायत’ में मंजू देवी (‘नीना गुप्ता’) का लुक काफी वायरल किया जा रहा है. नीना गुप्ता जब ‘पंचायत 3’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं तो उन्हें पैपराजी द्वारा रोक लिया. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक्ट्रेस सफ़ेद कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दी. नीना गुप्ता के स्टाइलिश लुक को देख फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता (मंजू देवी) का वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने इस अपनी प्रतिकिर्या दिया और नीना गुप्ता को ट्रोल किया. एक यूजर ने उन्हें ‘उर्फी की नानी’ भी कहा, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपको अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए.’।
View this post on Instagram
यूजर्स ने नीना गुप्ता को बताया उर्फी जावेद की नानी
हालांकि, कई फैंस नीना गुप्ता के सपोर्च में भी सामने आए और यूजर्स को जवाब देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो चाहे वह करने के लिए आजाद है. एक्ट्रेस के फैन ने कमेंट किया- ‘मुझे ऐसी महिलाएं पसंद हैं जो अपना ख्याल रखती हैं और सोसाइटी की परवाह नहीं करतीं.’।
बता दें कि ‘पंचायत 3’ में नीना गुप्ता के अलावा जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे स्टार्स भी अहम रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में ही ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर जारी किया गया था. ‘पंचायत 3’ सीरीज ‘चंदन कुमार’ द्वारा लिखी गई है और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।