KKR vs SRH Qualifier 1 IPL Match 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज मंगलवार को आईपीएल का क्वालीफायर 1 मैच खेला जाएगा, यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, आज हम इस रिपोर्ट में देखेंगे की पिच रिपोर्ट क्या है और क्या कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी या फिर सनराइजर्स हैदराबाद अपनी जीत का सिलसाला जारी रखेंगे।
क्या कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में जा पायेगी?
देखा जाये तो आईपीएल के इस सीजन में KKR काफी अच्छी तरह से खेला है और उन्होंने इस सीजन में पॉइंट में टॉप पर समाप्त किया है और क्वालीफायर 1 आज खेलने जा रहे है उधर से सनराइजर्स हैदराबाद ने भी काफी अच्छी गेम खेल के क्वालीफायर 1 तक पहुची है अब देखना ये है कि KKR क्या SRH सामने कैसा परफॉर्म करती है, वही पर SRH भी अपनी ओपेनोर्स के साथ काफी अच्छी तरह गेम खेलने लगे है सयद ये कहा जा सकता हैं कि क्वालीफायर 1 में कही न कही SRH का पगडा बरी हैं, SRH ने इस सीजन में काफी सारी रिकॉर्ड को भी तोडा है
क्या सनराइजर्स हैदराबाद क्वालीफायर 1 को जीत पायेगी?
शायद यह कहा जा सकता है कि आने वाले मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छे साबित हो क्योंकि उन्होंने इस साल अच्छी तरह अपने टीम को संभाला हुआ है Pat Cummins के कैप्टंसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक तो अच्छी खासी गेम खेलते हुए दिखे है, और कहा जा सकता है कि SRH , KKR के सामने जीत सकती हैं क्योंकि इस सीजन में SRH कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किये हैं तो कही न कही SRH ,KKR के सामने अच्छी पोजीशन में देखा जा सकता हैं, अगर वो इस मैच को हारते भी है तो उनको एक और मैच खेलने का चांस मिलेगा, कही न कही SRH के ओप्पेनोर्स ये बात जानते हैं कि मैच जीतने के लिए ज्यादा रन बनाना चाहिए हैं हलाकि KKR टीम भी ये बात जानती हैं की SRH के ओप्पेनोर्स अभी फ़िलहाल काफी लय में देखे है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद का पिच रिपोर्ट (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report):
आज का क्वालीफायर 1 मैच अहमदाबाद का स्टेडियम में खेला जायेगा है, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बिच खेला जायेगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉल काफी स्पिन होता और विकेट लेने का काफी चांस होता है, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज अच्छे खासे विकेट लेते हुए दिखेंगे और बल्लेबाजी में बात करे तो ये ग्राउंड काफी बड़ा है और हो सकता है की इस पिच पर उतने रन न बन पाए। वहीं पर देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भी बल्लेबाज हो सकते हैं कि इस मैदान पर रन बनाने में मेहनत करते हुए देखेंगे।