NEWSDelhiEducation

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को मिला धमकी भरा ईमेल, परीक्षाएँ हुई रद्द, पुलिस जाँच में जुटी।

बुधवार सुबह दिल्ली-NCR और नोएडा के नामी स्कूलो को दमकी भरा ईमेल भेजा गया है।

Bomb threats in Delhi-NCR Schools Live Update.

बुधवार सुबह दिल्ली और नोएडा के नामी स्कूलो को दमकी भरा ईमेल भेजा गया है, जिसके बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।

स्कूल जिसे विद्या का मंदिर कहा जाता हैं, जहाँ माता-पिता अपने बच्चों को अपना और देश का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए भेजते है लेकिन अब वो विद्या का मंदिर भी हमलावरो के निशाने पर आ गया है।

क्योंकि बुधवार सुबह दिल्ली और नोएडा 50 नामी स्कूलो को दमकी भरा ईमेल भेजा गया है, जिसमें स्कूलो  में        बम होने की बात कही गई है। जिसके बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।

किन-किन स्कूलो को भेजा है ईमेल

इनमें द्वारका का हाई प्रोफाइल स्कूल DPS समेत मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के DPS जैसे स्कूल शामिल हैं।

द्वारका का हाई प्रोफाइल स्कूल डी.पी.एस में बम होने की जानकारी प्रात: काल 6 बजे दमकर विभाग को दिया गया जिसके बाद दमकर की गाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस अपने बम निरोधक दस्ता के साथ स्कूल की जाँच करने पहुँचा

यही दमकी भरा ईमेल मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल को और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी भेजा गया जिसके बाद स्कूल प्रबंको ने पूरा स्कूल खाली करवा कर तलाशी ली।

ऐसी ही जानकारी वसंत कुंज के डी.पी.एस. स्कूल और दक्षिण पश्चिम जिले के डी.ए.वी. स्कूल के साथ साथ सुबह 4.30 बजे पुष्प विहार के अमिटी स्कूल को भी भेजा गया।

नोएडा डी.पी.एस. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि उन्हें भी एक दमकी भरा मेल मिला जिसके बाद उन्होंने एहतियात बरतते हुए तुरंत  छात्रों को घर भेज दिया।

आपको यह भी बता दें कि अभी भी स्कूलों की संख्या बढ़ते जा रहे है, इसी कारण जिन स्कूलों में दमकी भरे मेल नही आए है उनकी भी छुट्टी करवा दिया गया है और जो स्कूलो में आज परीक्षा थी उसे भी रद्द कर दिया गया है।

  1. द्वारकाका डीपीएस स्कूल
  2. रोहिणी का डीपीएस स्कूल
  3. वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल
  4. नोएडा का डीपीएस स्कूल
  5. दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल
  6. पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल
  7. पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
  8. नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
  9. मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
  10. पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
  11. नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल, आदि

दिल्ली पुलिस ने कहा :

दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि- यह सभी मेल के आईपी एड्रेस के मुताबिक ये सभी ईमेल देश से बाहर से किया गया है, एक ही मेल को कई जगह भेजा गया है और अभी इसकी जाँच चल रही है

और कब मिली है ऐसी दमकी

आपको यह भी बता दे कि यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी फरवरी में दिल्ली के डी.पी.एस. आर.के.पुरम. स्कूल के प्रिंसिल को इसी तरह का मेल किया गया था और साकेत के अमिटी स्कूल को भी भेजा गया था, इसमें स्कूल से पैसे भी माँगे गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *